देवघर : मवेशी व्यापारी से लूट मामले में 5 गिरफ्तार

Deoghar : देवघर के पाथरौल में गिरिडीह के मवेशी व्यापारी से हुई 2 लाख 23 हजार रुपए की लूट मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट की यह घटाना 23 मार्च को हुई थी. बाइक सवार तीन अपराधियों ने सारठ-मधुपुर एनएच पर पाथरौल थाना क्षेत्र के सिमरा मोड़ के समीप गिरिडीह के मवेशी व्यापारी मोहम्मद शाहबाज आलम से लूटपाट की थी. एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने मामले के उद्भेदन के लिए विशेष टीम गठित की थी. टीम ने घटना के बारे में मिले तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जसीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी कर घटना में शामिल 5 आरोपियो को दबोच लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा, चार मोबाइल, लूटी गई रकम में से 3200 रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है.गिरफ्तार आरोपियों में गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के सिरसाय गांव निवासी प्रदीप राय, जसीडीह थाना क्षेत्र के शंकरी कोठिया निवासी राजू कुमार दास, दर्दमारा निवासी दशरथ दास, नारायणपुर बाघमारा का बबन दास उर्फ शिवनारायण दास व बिहार के जमुई जिले का सुमन कुमार सिंह शामिल है. सभी को जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में पाथरौल थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग, पथरड्डा ओपी प्रभारी सालो हेम्ब्रम सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Leave a Comment