Deoghar : देवघर (Deoghar)- कुंडा थाना से महज एक सौ मीटर की दूरी पर सदर अस्पताल रास्ता के समीप पास बाइक सवार तीन झपटमारों ने 13 जून की सुबह एक एक एक्स रे टेक्नीशियन से सोने की चेन समेत नगद 5 हजार रुपये छिनतई कर फरार हो गया. भुक्तभोगी करनीबाग निवासी राज कुमार सिन्हा ने सोने की चेन का दाम 75 हजार रुपये बताया है. मामला नगर थाना क्षेत्र की है. भुक्तभोगी सारठ सीएससी में एक्स-रे टेक्नीशियन है. उनका पैतृक घर बोकारो है. वे बोकारो से बस से लौटे थे. सुबह के समय करनीबाग जाने के लिए रिक्शा में बैठे. इसी दौरान बाइक सवार झपटमार वहां आ पहुंचे. झपटमारों ने उनके साथ मारपीट भी की. बैंक में रखे सरकारी कागजात भी छिन लिए. छिनतई के बाद तीनों फरार हो गए. भुक्तभोगी ने नगर थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=330922&action=edit">यह
भी पढ़ें : देवघर : हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे पूर्व सीएम रघुवर दास [wpse_comments_template]
देवघर : एक्स रे टेक्नीशियन से सोने की चेन समेत नगद 5 हजार की छिनतई

Leave a Comment