Search

देवघऱ : आशीष मिश्रा गैंग के 6 गुर्गे गिरफ्तार

Deoghar : देवघर पुलिस आशीष मिश्रा गैंग के 6 गुर्गों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही है. इनके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन खाली खोखा और दो बाइक बरामद किया गया.  5 जनवरी की रात करीब 9.45 बजे सब्जी मंडी से श्यामगंज रोड में अपराधियों ने फायरिंग की थी. दुकान में सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज को देखकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए देवघर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई. पुलिस ने छापेमारी कर सभी 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी पत्रकारों को एसपी सुभाष चंद्र जाट ने 6 जनवरी को दी. कहा कि गिरफ्तार अपराधी श्यामगंज रोड में कांता इलेक्ट्रॉनिक्स के पास इकट्ठे होकर मुकेश कुमार यादव की हत्या के इरादे से फायरिंग की थी. इसके अलावा इन अपराधियों का उद्देश्य मीना बाजार सब्जी मंडी में वसूलने दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलना भी था. गिरफ्तार अपराधियों के नाम आलोक मठपति, सुमित ठाकुर, आलोक खवाड़े, शुभम कुमार, अंकुश वात्सायन और हीरक झा है. अंकुश वात्सायन, सुमित ठाकुर और हीरक झा का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है. तीनों पहले जेल की सजा भुगत चुका है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=519626&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : संशोधित कोर्ट फीस विधेयक के विरोध में वकीलों ने कार्य बहिष्कार किया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp