Deoghar: आज सोमवार के दिन मधुपुर के कपड़ा व्यवसायी से बदमाशों ने करीब छह लाख रूपये लूट लिए. बदमाशों ने मारगोमुण्डा के पनदनिया में इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार अपराधियों ने पनदनिया पुल के पास व्यवसायी मोहम्मद शहाबुद्दीन से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि भागते समय अपराधियों की सफेद रंग की अपाची बाइक घटनास्थल पर ही छूट गयी.
लूट की वारदात का जल्द होगा पर्दाफाश
इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. और घटनास्थल से बरामद बाइक को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि कहीं बदमाशों ने बाइक लूटकर या चोरी की बाइक का इस्तेमाल तो वारदात को अंजाम देने में नहीं किया है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुट गई है. और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेने की बात कही जा रही है.