Search

देवघर : डढ़वा नदी किनारे होते हुए एयरपोर्ट तक बनेगी खूबसूरत सड़क, 300 करोड़ होंगे खर्च

Deoghar : देवघर एयरपोर्ट जाने के लिए जल्द ही एक खूबसूरत कनेक्टिंग रोड का निर्माण होगा. 12 किलोमीटर लंबी यह सड़क देवघर-जसीडीह मार्ग स्थित डढ़वा नदी पुल से नदी के किनारे होते हुए एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट तक बनेगी. पथ निर्माण विभाग ने इसकी तकनीकी स्वीकृति दे दी है. इस पर 300 करोड़ रुपए लागत आएगी. यह सड़क आगे जाकर बाइपास रोड में मिल जाएगी. इस सड़क का एलाइमेंट पीडब्ल्यूडी ने दिसंबर 2024 में तैयार किया था. अलाइनमेंट के अनुसार, इस खूबसूरत सड़क के किनारे-किनारे लोगों के मॉर्निंग वॉक के लिए पेवर ब्लॉक, इंटर लॉकिंग व साइकिलिंग के लिए अलग रास्ता होगा. किनारे में पेड़-पौधे लगाने के साथ ही जगह-जगह कैफेटेरिया व बैठने की भी सुविधा होगी. डढ़वा नदी के किनारे ज्यादातर सरकारी जमीन है. विभाग को भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इस सड़क के बन जाने से सत्संग, हिरणा, सुरा तिजलौना व महावीर कॉलोनी के लोगों को काफी सहूलियत होगी. उन्हें एक नया मार्ग मिल जायेगा. यह भी पढ़ें : एनआईए">https://lagatar.in/nia-questioned-terrorist-tahawwur-rana-for-3-hours-he-kept-avoiding-questions-on-the-pretext-of-being-ill/">एनआईए

ने आतंकी तहव्वुर राणा से 3 घंटे तक की पूछताछ, बीमार होने के बहाने से सवालों को टालता रहा
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp