Search

देवघर : एक दिन बाद जहां से निकलनी थी बारात वहां से निकली दूल्हे की अर्थी

Madhupur (Deoghar) : मधुपुर थाना क्षेत्र के सलैया गांव में रवि दास के 26 वर्षीय पुत्र खेलु दास ने शादी के एक दिन पहले ही 04 जून को अहले सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस घर में शादी के मंडप से बारात निकलनी थी, वहां से दूल्हे की अर्थी निकली. मृतक के चचेरे भाई विनोद दास ने बताया कि घर में शादी की लगभग सारी तैयारी हो चुकी थी. 05 तारीख को बारात बिहार के बांका जिला अंतर्गत कटोरिया जाने वाली थी. रविवार की सुबह खेलु के कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया तो नहीं खुला. लोग खिड़की तोड़कर अंदर गए तो देखा कि वह पंखे के सहारे झूल रहा है. परिजनों की सूचना पर मधुपुर थाना के एएसआई सामंत कुमार पहुंचे और प्राथमिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.चर्चा है कि युवक ने पारिवारिक कलह के कारण अपनी जान दी है. जिप सदस्य फारुख अंसारी, सुशील सिंह, उमेश सिंह आदि ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=655776&action=edit">यह

भी पढ़ें:देवघर :  शीघ्र दर्शनम शुल्क बढ़ने पर गरीब श्रद्धालुओं को दर्शन करने में होती दिक्कत- महामंत्री [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp