Search

देवघर: झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, खुद को बताता था बैंक का एजेंट

Deoghar: जिला पुलिस ने रकम दोगुनी करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स पर दर्जनों लोगों को झांसा देकर करीब एक करोड़ रुपये ठगने का आरोप है. गुरुवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर एसपी अश्विनी सिन्हा ने बताया कि, नगर थाना क्षेत्र के हिरणा मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय नसीम शेख उर्फ रिंकु ने फर्जी एजेंट बनकर दर्जनों लोगों से तकरीबन एक करोड़ रुपये की ठगी कर ली थी. इस मामले में नगर थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया था. आरोपी नसीम शेख को गुरुवार के दिन बिहार के जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित मुबारकपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://english.lagatar.in/dhanbad-many-people-injured-in-fighting-on-two-sides-injured-arrived-in-hospital-engaged-in-police-action/44440/">धनबाद:

दो पक्षों के मारपीट में कई लोग घायल, जख्मी पहुंचे अस्पताल, पुलिस कार्रवाई में जुटी

झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

गिरफ्तार शातिर आरोपी ने को-ऑपरेटिव बैंक और अन्य विभिन्न बैंकों का एजेंट होने की बात कहकर लोगों से ठगी की गई. इसके अलावा पैसा कम समय में दोगुना करने का झांसा देकर भी लोगों से ठगी की गई. एसपी ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार 42 लोगों के साथ ठगी की गई है. इस मामले में आरोपी के विरुद्ध जसीडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया था. बहरहाल एसपी ने इस बात की भी जानकारी दी कि, आरोपी पर देवघर नगर थाना में भी एक मामला दर्ज है. इसे भी पढ़ें- पलामू">https://english.lagatar.in/lacquer-cultivation-will-get-a-boost-in-palamu-division-famous-kundri-lacquer-planters-will-also-have-a-great-day-commissioner/44414/">पलामू

प्रमंडल में लाह की खेती को मिलेगा बढ़ावा, प्रसिद्ध कुंदरी लाह बगान के भी बहुरेंगे दिन : आयुक्त

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp