दो पक्षों के मारपीट में कई लोग घायल, जख्मी पहुंचे अस्पताल, पुलिस कार्रवाई में जुटी
झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
गिरफ्तार शातिर आरोपी ने को-ऑपरेटिव बैंक और अन्य विभिन्न बैंकों का एजेंट होने की बात कहकर लोगों से ठगी की गई. इसके अलावा पैसा कम समय में दोगुना करने का झांसा देकर भी लोगों से ठगी की गई. एसपी ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार 42 लोगों के साथ ठगी की गई है. इस मामले में आरोपी के विरुद्ध जसीडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया था. बहरहाल एसपी ने इस बात की भी जानकारी दी कि, आरोपी पर देवघर नगर थाना में भी एक मामला दर्ज है. इसे भी पढ़ें- पलामू">https://english.lagatar.in/lacquer-cultivation-will-get-a-boost-in-palamu-division-famous-kundri-lacquer-planters-will-also-have-a-great-day-commissioner/44414/">पलामूप्रमंडल में लाह की खेती को मिलेगा बढ़ावा, प्रसिद्ध कुंदरी लाह बगान के भी बहुरेंगे दिन : आयुक्त
Leave a Comment