Deoghar : देवघर जिले के सारवां थाना क्षेत्र के लोखरिया मोड़ के समीप गुरुवार की शाम करीब सात बजे भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक व युवती की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार हाइवा व अपाची बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार युवक व युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
दुर्घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की. इस दौरान कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और यातायात भी प्रभावित हुआ. पुलिस मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है. हाइवा चालक की भी तलाश की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment