Search

देवघर : दो देसी कट्टे के साथ एक युवक गिरफ्तार

Deoghar : देवघर नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से दो देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. इसे भी पढ़ें - Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-jay-bhanushali-abuses-prateeks-mother-devoleena-scolded-bhanushali-fiercely/">Bigg

Boss 15:  जय भानुशाली ने प्रतीक को दी मां की गाली, तो देवोलीना ने लगाई जमकर क्लास

अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य अपराधी हुए फरार 

जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मोहल्ले में कुछ युवक किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. जिसके बाद पुलिस ने  दल बल के साथ बरमसिया मोहल्ले में छापेमारी की. और एक युवक को दो देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक के साथ कई अन्य साथी भी थी. लेकिन वो सभी ने पुलिस को आता देख और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. इसे भी पढ़ें -अरुणाचल">https://lagatar.in/chinese-infiltration-in-arunachal-indian-army-foils-plan-many-soldiers-arrested-released-after-talks/">अरुणाचल

में चीनी घुसपैठ, भारतीय सेना ने मंसूबा विफल किया, कई सैनिकों को पकड़ा, बातचीत के बाद रिहा किया

पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है

पुलिस गिरफ्तार युवक को अपने साथ लेकर थाने आ गयी है. और उसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि युवक के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/patna-congress-offered-tej-pratap-yadav-name-is-not-in-rjds-star-campaigner-list/">पटना

: तेजप्रताप यादव को कांग्रेस ने दिया ऑफर, राजद के स्टार प्रचारक सूची में नहीं है नाम [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp