Deoghar : राज्य में जारी अनुबंधित पारा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल को आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया है. 25 जनवरी को पार्टी के प्रदेश कमेटी सदस्य उमाकांत बर्णवाल ने हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित कर इनकी मांग को जायज बताया. जिलाध्यक्ष मुकेश आनंद तिवारी ने स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित कर हौसला अफजाई किया. जिला उपाध्यक्ष राहुल सौरभ ने राज्य सरकार से अपने चुनावी वादे पूरा करने की मांग की. हड़ताल का समर्थन करने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने आम आदमी पार्टी के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर पार्टी के जिला संगठन मंत्री मिथिलेश कुमार, जिला सचिव संजय जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष संदीप कुमार, युवा नगर अध्यक्ष संजय रजक, अवध चौबे समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : देवघर : नाबालिग छात्रा भागलपुर से बरामद, भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]