Search

देवघर : अभाविप ने दी पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री को श्रद्धांजलि

देवघर कॉलेज परिसर में सभा का किया गया आयोजन
Deoghar : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के देवघर ईकाई ने देवघर कॉलेज परिसर में सभा का आयोजन कर संगठन के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री मदन दास देवी को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर देवघर-जामताड़ा विभाग के संयोजक शुभम राय ने कहा कि मदन दास देवी पुणे में छात्र जीवन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में आए और वर्ष 1964 में मुंबई में विद्यार्थी परिषद का कार्य प्रारंभ किया. वे वर्ष 1970 से 1993 तक अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रहे. श्रद्धांजलि सभा में विभाग संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार, नगर विस्तारक प्रदुम्मन यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनय राय, वरुण शर्मा, युवराज सिंह, सूरज चौधरी, शैलेश कुमार, गोपाल कुमार, शुभम सिंह, सौरव सिंह, अभिजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/devghar-babas-devotion-did-not-allow-the-female-soldier-to-take-promotion/">देवघर

: बाबा की भक्ति ने महिला सिपाही को नहीं लेने दिया प्रमोशन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp