Search

देवघर : प्रशासनिक अधिकारियों ने जमकर खेली होली, गीतों पर लगाए ठुमके

Deoghar : देवघर में शुक्रवार 19 मार्च को होली का त्‍योहार पारंपरिक उल्‍लास के साथ मनाया गया. लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशियां मनाईं. होली की खुमारी आम लोगों के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों पर भी देखने को मिली. डीसी आवास पर सुबह 10 बजे से ही अधिकारियों का जमावड़ा शुरू हो गया. डीसी, एसपी, एसडीपीओ समेत जिले के अन्‍य अधिकारियों ने एक-दूसरे गुलाल लगाकर त्‍योहार की शुभकामनाएं दी. देवघर  एसडीओ होली के गीतों पर जमकर नाचे. अन्‍य अधिकारी सीटी बजाकर उनका उत्‍साह बढ़ाते देखे गए. मंजूनाथ भजंत्री भी होलियाना अंदाज में नजर आए. लाल, पीले, हरे रंग के अबीर में सराबोर होकर साथी अधिकारियों के सुर में सुर मिलाते रहे.  इस मौके पर सभी अधिकारी एक रंग में नजर आए. बड़ा-छोटा का कोई भेद नहीं. एसपी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि होली रंगों का पर्व है. आमसी मेल-जोल व प्यार का पर्व है. सुरक्षा का ख्‍याल रख त्‍योहार की खुशियां बांटें. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=270434&action=edit">यह

भी देखें : देवघर में नदी में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp