Search

देवघर : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख 3 को करेंगे श्रावणी मेले का उद्घाटन, तैयारी पूरी

Deoghar : विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत मंगलवार 4 जुलाई से हो रही है. सोमवार तीन जुलाई को सुबह 9:30 बजे झारंखड सीमा के दुम्मा में राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख श्रावणी मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस वर्ष 4 जुलाई से लेकर 30 अगस्त तक 2 महीने तक चलने वाले श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने रविवार दो जुलाई को हर एक जगह पर बारीकी से निरीक्षण किया गया. [caption id="attachment_686446" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/JHARKHAND-GATE-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> झारखंड सीमा में दुम्मा स्थित झारखंड द्वार[/caption]

       रवि और सोम को शहर में यात्री व भारी वाहनों को नो-एंट्री

डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन ने राजकीय श्रावणी मेला की तैयारी पूरी कर ली है. कांवरियों को लिए सुलभ और सुरक्षित जल अर्पण प्रशासन की प्राथमिकताओं में है. डीसी ने बताया कि रविवार और सोमवार के दिन देवघर शहरी क्षेत्र में पूरी तरह से यात्री और भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. [caption id="attachment_686468" align="alignnone" width="201"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/DC-MUAYNA-201x300.jpg"

alt="" width="201" height="300" /> उद्घाटन स्थल का मुआयना करते डीसी मंजूनाथ भजंत्री[/caption] [caption id="attachment_686470" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/DC-NIRIKSHAN-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> कांवरिया पथ पर तैयारियों का निरीक्षण करते डीसी[/caption]

        कांवरिया पथ पर बिछाया गया गंगा का बालू

श्रावणी मेले में हर रोज लाखों भक्तों के आने की संभावना है. ऐसे में दुम्मा स्थित झारखंड बॉर्डर से लेकर पूरे कांवरिया पथ पर गंगा का बालू बिछाया गया है. इसके अलावा जगह-जगह आवासन, शौचालय, पेयजल, स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की गई है. यह">https://lagatar.in/deoghar-safety-of-kanwariyas-will-be-priority-in-shravani-fair-there-will-be-intensive-patrolling-in-border-areas/">यह

भी पढ़ें : देवघर : श्रावणी मेले में कांवड़ियों की सुरक्षा होगी प्राथमिकता, सीमावर्ती इलाकों में होगी सघन पेट्रोलिंग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp