Ranchi/Deoghar: आठ अप्रैल को जब लोगों को कोरोना की वजह से घर में ही रहने की सलाह दी जा रही थी. उस दिन गोड्डा स्टेशन पर करीब 500 लोग जुटे. मौका था हमसफर ट्रेन के उद्घाटन का. यह ट्रेन गोड्डा से दिल्ली के लिए शुरू हो रही थी. एक तरफ ट्रेन खुलने का पूरा क्रेडिट गोड्डा सांसद निशिकांत लेना चाह रहे थे, तो वहीं गोड्डा जिले के कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और दीपिका पांडे सिंह निशिकांत दुबे को ऐसा करने से रोकने के लिए अपनी राजनीति बिसात बिछा रहे थे. नतीजा यह हुआ कि निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव के बीच हाथापायी की नौबत आ गयी. समर्थक आपस में भिड़ गए. कोरोना काल का यह सेकेंड फेज का गंभीर समय था, बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से सीधी कार्रवाई किसी नेता पर नहीं की गयी. एक बार फिर से संथाल में कुछ ऐसा ही माहौल बनता दिख रहा है. इस बार राजनीतिक उठापटक का सबूत बनने वाला है देवघर का एयरपोर्ट.
इसे भी पढ़ें – 5 जून को गंगा क्वेस्ट 2021 लाइव क्विज, 113 देशों के 216 प्रतिभागी होंगे शामिल, झारखंड के 28 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
हेमंत पर निशिकांत का गंभीर आरोप
सांसद निशिकांत दुबे एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए देवघर पहुंचे. वहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद देवघर एयरपोर्ट के कनेक्टिंग रोड का काम 15 दिनों के अंदर नहीं शुरू हुआ, तो देवघर वासियों के साथ मिलकर देवघर बाजार बंद करा देंगे. निरीक्षण करते वक्त वहां मौजूद इंजीनियरों ने निशिकांत दुबे को बताया कि अगले महीने तक टर्मिनल का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा अन्य तकनीकी कारणों को भी फाइनल टच देने की तैयारी चल रही है. एयरपोर्ट का कनेक्टिंग रोड के लिए पथ निर्माण विभाग देवघर की तरफ से करीब डेढ़ किलोमीटर रोड का डीपीआर और प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है.
एयरपोर्ट से बारिश के पानी की निकासी बगल के जोरिया तक के लिए भी प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग को भेज दिया गया है. इन दोनों की स्विकृति नहीं होने की वजह से काम चालू नहीं हो पाया है. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि नौ महीने पहले ही एयरपोर्ट टर्मिनल से चांदनी मुख्य पथ तक करीब डेढ़ किलोमीटर रोड का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जा चुका है. लेकिन सरकार की तरफ से एयरपोर्ट के कनेक्टिंग रोड और जल निकासी के लिए नाला की स्वीकृति नहीं दी जा रही है. सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद 15 दिनों के अंदर अगर एयरपोर्ट रोड का काम नहीं शुरू हुआ तो देवघर वासियों के साथ मिलकर देवघर बाजार को बंद करवा देंगे.
इसे भी पढ़ें – नीति आयोग के SDG सूचकांक में फिसड्डी रहा बिहार तो लालू ने नीतीश को ऐसे दी बधाई
निशिकांत मिले उड्डयन राज्यमंत्री से
मामले को लेकर निशिकांत दुबे दिल्ली पहुंचे. वहां उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान निशिकांत दुबे ने एयरपोर्ट के काम को फाइनल करने के साथ-साथ इसके उद्घाटन की टाइम लाइन तय कर दिया. पीएम मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर को एयरपोर्ट के उद्घाटन की औपचारिक घोषणा कर दी. निशिकांत दुबे ने फिर से हेमंत पर आरोप लगाते हुए ट्विट किया है. उन्होंने ट्विट में लिखा है कि “आपके द्वारा (हरदीप सिंह पुरी) तुरंत निर्णय लेने के लिए अंग प्रदेश की जनता की ओर से हम आभारी हैं. विकास की भूख व निर्णय हमेशा आप में पाता हूं, राज्य सरकार के कारण हो रही समस्याओं के समाधान की टाइम लाइन तय हुई. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर को देवघर एयरपोर्ट चालू होगा”.
[wpse_comments_template]