Search

देवघर : जसीडीह स्टेशन से अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा बनारस के लिए किया गया रवाना

  • आसनसोल मंडल को मिली अमृत भारत एक्सप्रेस
  • जसीडीह से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

Deoghar :  जिले के जसीडीह रेलवे स्टेशन से बनारस के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात करीब 9-9.30 बजे पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना किया. इनमें से दो ट्रेनें पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल से होकर गुजरेंगी.

 

आसनसोल मंडल से होकर चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22588/22587 बनारस–सियालदह–बनारस मार्ग पर चलेगी. यह ट्रेन आसनसोल, दुर्गापुर, मधुपुर और जसीडीह स्टेशन से होकर गुजरेगी. इन ट्रेनों के चलने से औद्योगिक और धार्मिक क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा. 

 

प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाए जाने के बाद आसनसोल मंडल के अंतर्गत आने वाले आसनसोल, दुर्गापुर, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर ट्रेन का स्वागत किया गया. जसीडीह स्टेशन पर डिवीजन की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, बाबा मंदिर प्रबंधन के सदस्य, भाजपा नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

 

सभी ने मिलकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक, रेलवे अधिकारी, आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित रहे. इस दौरान यात्रियों और अन्य लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया. 

 

अमृत भारत एक्सप्रेस के स्वागत में जसीडीह स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और रेलवे कर्मचारियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य और गीत प्रस्तुत किए. पूरे स्टेशन परिसर को देशभक्ति के रंग में सजा दिया गया.

 

यात्रियों और मौजूद लोगों ने तालियों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम से पहले स्कूली बच्चों के बीच आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया. इस आयोजन से जसीडीह स्टेशन पर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp