Deoghar : देवघर जिले में रविवार को चौकीदार नियुक्ति परीक्षा हुई. जिले के 10 सेंटरों पर परीक्षा ली गई. हालांकि एडमिट कार्ड नहीं मिलने के कारण कई अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए. प्रखंड स्तर से ही सभी योग्य अभ्यर्थियों को एडमिट जारी किया गया. लेकिन काफी संख्या में चौकीदार अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिला. इसको लेकर सैंकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी शनिवार की सुबह से देर रात तक समाहरणालय का चक्कर लगाते रहे. बार-बार आश्वासन के बाद भी रात तक एडमिट कार्ड नहीं मिला और कार्यालय बंद हो गया. इससे नाराज अभ्यर्थियों ने देर रात समाहरणालय में जमकर हंगामा किया. कहा कि जब तक एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा, कार्यालय से नहीं जाएंगे. अभ्यर्थियों ने विभाग के लिपिकों व अधिकारियों पर आरोप लगाया कि कुछ लोगों का साइन नहीं होने के कारण एडमिट कार्ड नहीं मिला है और कुछ लोगों को बिट में त्रुटि की बात बताई गई. आश्वासन दिया गया था कि सबका समाधान हो जायेगा. लेकिन शनिवार की देर शाम सभी कर्मी पिछले दरवाजे से निकल गये और सैकड़ों अभ्यर्थी इंतजार में ही खड़े रह गये.
एक अभ्यर्थी ने बताया कि वह पांच दिनों से समाहरणालय का चक्कर लगा रहा है. संबंधित अधिकारी का सिग्नेचर नहीं होने के कारण उसे एडमिट कार्ड नहीं दिया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर विधि शाखा के प्रभारी सह नोडल पदाधिकारी अमर प्रसाद ने बताया कि चौकीदार नियुक्ति परीक्षा के लिए सभी योग्य अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिनके आवेदन में त्रुटि रही होगी, उसे ही रिजेक्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें : रामगढ़ : पांडेय व श्रीवास्तव गिरोह के 13 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद