Search

देवघर : सहायक लिपिक भी निलंबित, मांग रहा था बीस हजार रुपये, ऑडियो वायरल

Deoghar : देवीपुर अंचल के सहायक लिपिक निरीक्षक आकाश कुमार झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आकाश कुमार झा  पर देवीपुर अंचल स्थित हारोकूड़ा भूमि मामले में निलंबित कर्मचारी अंचल निरीक्षक छात्रधारी वर्मा से उनके निलंबन से मुक्ति के लिए बीस हजार रुपये मांगने का अरोप है. इसका ऑडियो वायरल होने के बाद उपायुक्त देवघर मंजूनाथ भजंत्री इस मामले की जांच कराई और जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद  उपायुक्त द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गयी और उसे निलंबित कर दिया गया. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-winners-of-swachh-survekshan-2022-were-awarded/">आदित्यपुर:

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के विजेता किए गए पुरस्‍कृत

विवादित भूमि की रजिस्ट्री  में घालमेल का आरोप

मालूम हो कि जिले के देवीपुर अंचल क्षेत्र स्थित हारोकूड़ा मौजा स्थित 31 एकड़ से ज्यादा भूमि को सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के एक कम्पनी के नाम से रजिस्ट्री कराए जाने के बाद विवादित भूमि की रजिस्ट्री के घालमेल के आरोप में प्रभारी अंचल निरीक्षक सह हल्का कर्मचारी छात्रधारी प्रसाद वर्मा को गत 5 मई 2021 को निलंबित कर दिया गया था. वायरल ऑडियो में उसी निलंबन से मुक्ति कराने के लिए तत्कालीन सहायक लिपिक आकाश कुमार झा ने कर्मचारी श्री वर्मा से 20000  रुपये की मांग की थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp