ऑटो पर सवार होकर उर्स मेला जा रहे थे परिवार के लोग
Deoghar : सारठ-मधुपुर मुख्य मार्ग पर तुलसीडाबर गांव के पास यात्रियों से भरा ऑटो बाइक से टकरा गया. टक्कर के बाद ऑटो पलट गया, जिसमें ऑटो पर सवार सहजाद शेख (12 वर्ष) की मौत हो गई. वह मधुपुर के लालगढ़ निवासी मराज शेख का पुत्र था. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को सीधा कर किशोर को बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची सारठ थाना पुलिस किशोर को लेकर सारठ सीएचसी पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया गया कि ऑटो पर एक ही परिवार के लोग सवार थे. वे मधुपुर के लालगढ़ से सारठ मखदूम बाबा मजार उर्स मेला देखने जा रहे थे. ऑटो में महिलाएं व कुछ बच्चे थे. किशोर सहजाद शेख आगे की सीट पर बैठा था. इसी बीच आराजोरी तुलसीडाबर गांव के पास सामने से आ रही बाइक से ऑटो की टक्कर हो गयी.
यह भी पढ़ें : रांची स्मार्ट सिटीः विष्णु अग्रवाल की कंपनी को 167 करोड़ वापस करने का आदेश