Deoghar : मधुपुर बीडीओ अजय कुमार दास ने प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर मनरेगा व अबुआ अवास योजना की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान बीडीओ ने प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में चल रहे मनरेगा व अबुआ आवास योजना की बारी-बारी से समीक्षा की. कहा कि क्षेत्र में वैसे लाभुक जिनके अबुआ आवास की सूची में नाम अंतिम पंक्ति में है, वैसे लाभुकों को पीएम आवास की सूची में जोड़ा जायेगा. प्रखंड क्षेत्र में पीएम आवास का सर्वे 65 प्रतिशत हुआ है. पंचायत व रोजगार सेवक घर-घर तक पहुंच कर पीएम आवास 2.0 में नाम दर्ज कराने में लगे हुए है.
उन्होंने कहा कि वैसे लाभुक जिन्हें पीएम व अबुआ आवास की स्वीकृति मिल चुकी है, उन्हें भी कार्य को पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ वर्ष 2024-25 के अबुआ व पीएम आवास के स्वीकृत लाभुकों का जियो टैग किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने 15वें वित्त की योजनाओं में तेजी लाते हुए वित्त वर्ष में योजनाओं को पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजनाओं के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. समय-समय पर प्रखंड के अधिकारियों की टीम की ओर से पंचायत में चल रही योजनाओं का निरीक्षण किया जायेगा, ताकि योजनाओं को समय पर पूर्ण कराया जा सके. मौके पर पंचायच सचिव नुनुराम दास, कुमार गौतम, चंदन कुमार, मनीष कुमार, अमित कुमार, सुशांत कुमार आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : JBVNL की बिजली दर निर्धारण को लेकर आयोग ने की जनसुनवाई