Search

देवघर : बाबा मंदिर में लगी बेलपत्र प्रदर्शनी, उमड़े श्रद्धालु

बाबा भोलेनाथ को अर्पित किया गया विशेष विल्वपत्र
Deoghar : बाबा मंदिर में चली आ रही परंपरा के अनुसार दूसरी सोमवारी को बाबा मंदिर प्रांगण में बेलपत्र प्रदर्शनी लगाई गई। यह परंपरा लगभग 153 वर्षो से चला आ रही है. बंगला श्रावण सोमवार कर्क संक्रांति को प्रदर्शनी दलों की ओर से बाबा भोलेनाथ पर शाम 7 बजे बिल्वपत्र अर्पित किया गया, जबकि शाम को सभी दलों की ओर से अनोखे पहाड़ी बिल्वपत्र की प्रदर्शनी मंदिर प्रांगण में लगायी गयी. शाम पांच बजे से ही सभी दल अपने बिल्व पत्र को लेकर मंदिर पहुंचे. यहां चांदी, तांबा व स्टील के बर्तन में बिल्वपत्र को सजाया गया. परंपरा के अनुसार सभी दल के सदस्यों की ओर से शाम को अपने विल्वपत्र को चांदी के बर्तनों में सजाकर शहर में प्रदर्शनी लगायी गई. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=701823&action=edit">यह

भी पढ़ें: देवघर : दूसरी सोमवारी को उमड़े तीन लाख कांवरिये, बम-बम हुई बाबा नगरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp