Jitan Kumar
Deoghar : अगर आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से बिजली बिल बकाया होने का मैसेज आता है तो सावधान हो जाएं. साइबर अपराधियों ने लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए नया तरीका इज़ाद किया है. लोगों को बिजली बिल बकाया होने का एसएमएस भेजकर उनका एकाउंट खाली किया जा रहा है. देवघर की साइबर थाना पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र से ऐसे ही चार शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ़्तार किया है.
8 मोबाइल, 13 सिम कार्ड बरामद
साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि ये सभी पेशेवर और शातिर साइबर क्रिमिनल हैं. फ़र्ज़ी बिजली अधिकारी बन कर लगातार लोगों को ठग रहे थे. इनके पास से 8 मोबाइल और 13 सिम कार्ड बरामद किये गये. पुलिस इनसे पूछताछ कर पूरे गिरोह को रडार पर लाने की जुगत में है.
ऐसे करते हैं ठगी
शातिर अपराधी लोगों को बिजली अधिकारी बनकर बिजली बिल बकाया होने और बिजली कनेक्शन काटने का एसएमएस भेजते हैं. जब लोग एसएमएस भेजे गये नंबर पर फोन करते हैं तो चालाकी से स्क्रीन शेयरिंग एप्प को डाउनलोड करवाकर उनके यूपीआई या ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर एकाउंट को खाली कर देते हैं. इतना ही नहीं विभिन्न तरह का एप्प डाउनलोड करवाकर या कैशबैक का लालच देकर भी ठगी की जाती है.
[wpse_comments_template]