Deoghar : पालोजोरी-जामताड़ा पथ पर पालोजोरी थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ पर सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान पथरघटिया गांव निवासी रियाज अंसारी के रूप में हुई. वह राजमिस्त्री का काम करता था. मिली जानकारी के अनुसार, रियाज सोमवार को अपना काम समाप्त कर रात करीब 8 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहा था. रामपुर मोड़ के पास अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और रोड किनारे खड़े ऑटो से टकरा गई. सिर में गहरी चोट लगने से रियाज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पालोजोरी थाना प्रभारी ओम शरण घटनास्थल पर पहुंचे और रियाज को उठवाकर पालोजोरी सीएचसी पहुंचवाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मृतक के परिजन भी पालोजोरी सीएचसी पहुंचे. शव देखते ही सभी फूट-फूट कर रो पड़े. इससे वहां का माहौल गमगीन हो गया. रियाज चार भाइयों में सबसे छोटा था. घर में उसकी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. यह भी पढ़ें : ईयर">https://lagatar.in/year-ending-jharkhands-competitive-examinations-made-headlines-from-house-to-street/">ईयर
एंडिंगः सदन से लेकर सड़क तक सुर्खियां बटोरी झारखंड की प्रतियोगिता परीक्षाएं

देवघर : पालोजोरी में बाइक ने खड़े ऑटो में मारी टक्कर, युवक की मौत
