Deoghar : देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र के अठमोरिया में बाइक सवार अपराधियों ने लकड़ीगंज गांव निवासी राजेंद्र पासी (45 वर्ष) को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे देवघर एम्स रेफर कर दिया था. परिजन उसे एम्स ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना रविवार रात की बताई जाती है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़तला की. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक राजेंद्र पासी की पत्नी के बयान पर रिखिया थाना में छह नामजद व चार अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. छापेमारी में अवैध पिस्टल के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. राजेंद्र की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वे लोग पति के मौसेरे भाई के बेटे की शादी में गए हुए थे. वहां से रात करीब 11 बजे दोनों पति-पत्नी व देवर सुधीर पासी बाइक से घर लौट रहे थे. तभी दो बाइक पर सवार छह लोग आए ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक कर उसके पति को गोली मार दी. आरोपियों में आरोपियों में अमगड़िया निवासी सुधीर महथा, जीतेंद्र उर्फ जेलू महथा, लकड़ीगंज निवासी अरविंद महथा, पवन महथा व नारायण पासी शामिल हैं. यह भी पढ़ें : अडानी">https://lagatar.in/adani-power-plant-accused-of-violating-santhal-pargana-tenancy-act-stephen-marandi-raised-questions/">अडानी
पावर प्लांट पर संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम के उल्लंघन का आरोप, स्टीफन मरांडी ने उठाए सवाल हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
देवघर : बाइक सवार अपराधियों अधेड़ को गोली मारकर हत्या की, चार गिरफ्तार

Leave a Comment