Deoghar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देवघर जिला भाजपा देशव्यापी अभियान के तहत 17 सितंबर दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी. इसको लेकर शहर के शोभा परिसर सभागार में कार्यशाला का आयोजन हुआ. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने की. उन्होंने बताया कि इस दौरान अलग-अलग तिथियों को अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यशाला में मुख्य रूप से झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री अमर बाउरी, पूर्व मंत्री राज पलिवार भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह शरीक हुए.
अमर बाउरी ने कहा कि 17 सितंबर को जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें सभी वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. 19 व 20 सितंबर को प्रबुद्ध वर्ग सेवा, 21 को नमो मैराथन ब्लड डोनेशन, स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. पूर्व मंत्री राज पलिवार ने कहा कि भाजपा देश की मात्र एक ऐसी पार्टी है जो वर्ष भर समाज सेवा से जुड़कर विभिन्न कार्यक्रमों और प्रकल्पों के माध्यम से कार्य करती है. गंगा नारायण ने भी विचार व्यक्त किए. मौके पर दिवाकर गुप्ता, नवल राय, अधीर चंद्र, कन्हैया झा, चंद्रशेखर खवाड़े, रवि तिवारी, प्रो राजीव सिंह, सचिन सुल्तानिया, धनंजय तिवारी आदि उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment