Deoghar : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देवघर के इनडोर स्टेडियम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है. इस आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ियों और युवाओं को खेल के साथ-साथ समाज सेवा से जोड़ना है.
खेल के साथ समाज सेवा भी जरूरी - आशीष झा
इस अवसर पर जिला खेल संघ (DSA) के सचिव आशीष झा ने कहा कि रक्तदान महादान है. खिलाड़ियों को सिर्फ खेल तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन्हें सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.
आत्मसंतोष के साथ जरूरतमंद को जीवनदान मिलता : रक्तदाता
वहीं रक्तदाता जीत आर्यन ने कहा कि अवसर मिलने पर हर किसी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए. आपका एक छोटा-सा कदम किसी की जिंदगी बचा सकता है. इस अवसर पर रक्तदाता केशव कुमार ने अपना 51वां रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान से न सिर्फ आत्मसंतोष मिलता है, बल्कि किसी जरूरतमंद को जीवनदान भी मिलता है.
इस पहल से खेल और समाज सेवा दोनों को नया आयाम मिलेगा
रक्तदान शिविर में युवाओं और खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक रहा. आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार की पहल से खेल और समाज सेवा दोनों को नया आयाम मिलेगा. इससे युवा पीढ़ी में सकारात्मक सोच और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment