Deoghar : दर्शन-देवघर कांवरिया पथ के खिजुरिया में मुख्य सड़क पर 5 सितंबर को बोलेरो सड़क किनारे एक दुकान से केला खरीद रहे 6 कांवरियों को बुरी तरह से रौंद दिया. एक महिला कांवरिया की मौत हो गई. जबकि चार महिला कांवरिया और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. घायलों में एक की हालत नाज़ुक बती जा रही है. घटनास्थल से घायल कांवरियों को बोलेरो का ड्राइवर निजी नर्सिंग होम में छोड़कर फ़रार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी निरीक्षक थाना को दी. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज़ के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. मृतका की पहचान 55 साल की वीणा देवी के रूप में की गई है. घायलों में सुपौल की कृति नंद 60 वर्षीय, सहरसा कि रामपुरी देवी 55 वर्षीय, मधुबनी की शीला देवी 50 वर्षीय, और उनके पोते ऋषि 6 वर्ष के रूप में हुई है. सभी बस में सवार हुए थे जो सुल्तानगंज से देवघर आ रहे थे. फल खरीदने के लिए क दुकान में रूके थे. तभी बेलगमा बोलेरो ने इस घटना को अंज़ाम दिया. यह">https://lagatar.in/deoghar-there-is-a-pile-of-garbage-in-the-municipal-area/">यह
भी पढ़ें : देवघर : नगर निगम क्षेत्र में लगा है कचरे का ढ़ेर [wpse_comments_template]
देवघर : बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े 6 कांवरियों को रौंदा, एक महिला की मौत

Leave a Comment