Deoghar : देवघर जिला मुखिया संघ का मकर संक्रांति मिलन समारोह सह पिकनिक का आयोजन मंगलवार को पालोजोरी प्रखंड के फूलजोडी पहाड़ की तराई में मनाया गया. इस दौरान जनहित से जुड़े मुद्दों पर मंथन भी हुआ. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत देवघर जिले के 75 दलित बहुल गांवों के विकास के लिए प्रति ग्राम 40 लाख रुपए की स्वीकृति पर विशेष चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष राजीव रंजन व जिला अध्यक्ष अनिल शाह ने की.
वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि ग्राम विकास की असली धुरी पंचायत हो. पंचायतों को सशक्त बनाए बिना गांवों का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. किंतु आज ठेकेदारी व टेंडर आधारित व्यवस्था थोपकर ग्राम पंचायतों को योजनाओं से लगातार अलग किया जा रहा है. चाहे केंद्र सरकार हो, राज्य सरकार या प्रशासनिक तंत्र अवसर मिलने पर पंचायतों की भूमिका सीमित करने का प्रयास किया गया है.
बैठक में यह याद दिलाई गई कि पूर्व में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम विकास समिति के माध्यम से पंचायतों को सीधे फंड उपलब्ध कराया जाता था. ग्राम सभा व कार्यकारिणी स्थानीय जरूरतों के अनुसार नाला, चापाकल, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, स्कूल सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट, एंबुलेंस जैसी मूलभूत सुविधाओं का सफल क्रियान्वयन किया, जिससे गांवों में वास्तविक विकास दिखाई दी और जनता का विश्वास मजबूत हुआ. वर्तमान में योजनाओं को टेंडर व ठीकेदारी प्रक्रिया के हवाले करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका जिला मुखिया संघ एकजुट होकर विरोध करेगा. बैठक में मांग की गई कि पहले की तरह ग्राम विकास समिति या अन्य पंचायत आधारित समितियों के माध्यम से ही फंड का आवंटन किया जाए.
मौके पर मुखिया संघ के नौशाद हक, नंदकिशोर तुरी, दिवाकर पासवान, मिंटू शेख, शोएब अंसारी, मंटू सिंह, मंटू मंडल, मनोज रवानी, मुखिया प्रतिनिधि मकबूल अंसारी, अबुल हसन, फुरकान अंसारी, शमीम अंसारी, मुकेश दास, चाडू सिंह, नीतू कुमारी, सुमित कुमार मंडल, कलीम अंसारी, सुधीर यादव, सुधीर मंडल, अनिल दास, ललन राय, मुकैश दास सहित अन्य मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment