Deoghar : देवघर में तेज रफ्तार कार ने बीएड कॉलेज की छात्रओं से भरे ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मार मार दी. देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर चौपा मोड़ के समीप हुए हादसे में डीपसर कॉलेज ऑफ एजुकेशन देवसंघ की सेकंड ईयर की छात्रा की मौत हो गई, जबकि पांच छात्राएं घायल हो गईं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृत छात्रा की पहचान गोड्डा जिले के जोजो सिमरा गांव निवासी किरण मुर्मू (27 वर्ष) के रूप में हुई.
मिली जानकारी के अनुसार बीएड छात्राएं लेशन प्लान की ट्रेनिंग कर मोहनपुर के बंका हाईस्कूल से ऑटो से वापस लौट रही थीं. इसी दौरान तेज गति से गोड्डा की ओर जा रही कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में घायल छात्राओं को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही बीएड कॉलेज की प्राचार्य स्टाफ के सदर अस्पताल पहुंचीं और छात्राओं का हालचाल जाना. घायल छात्राओं में दुमका के हरिपुर की प्रीति टुडू, बारापलासी की सावित्री हेंब्रम, देवघर पानी टंकी के समीप रहनेवाली नेहा ठाकुर, बिलासी की निशा भारती व भागलपुर की दृश्या वत्स शामिल हैं. मोहनपुर थाने की पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार, जेल भेजे गए