Deoghar : सारवां थाना क्षेत्र में 7 जनवरी की देर रात हुई भीषण सड़क हादसे में चार पहिया वाहन चालक विशाल कुमार राणा की मौत हो गई. मृतक गिरिडीह जिले के देवरी थाना अंतर्गत घोरंजी गांव निवासी था. मृतक की मां पार्वती देवी के अनुसार विशाल कुमार राणा देवघर में किराए के मकान में रहता था तथा किसी ठेकेदार के यहां काम करता था. रात करीब 9 बजे किसी व्यक्ति के बुलाने पर वह आल्टो कार लेकर सारवां की ओर निकाल, लेकिन रास्ते में ही सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. सारवां थाना पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=520085&action=edit">यह
भी पढें : देवघऱ : आशीष मिश्रा गैंग के 6 गुर्गे गिरफ्तार [wpse_comments_template]
देवघर : सड़क हादसे में कार चालक की मौत

Leave a Comment