Search

देवघर : सड़क दुर्घटना में कार चालक की मौत, एक की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

Deoghar : देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित संग्राम लोडिया गांव में सड़क दुर्घटना हो गयी. जिसमें एक कार सवार की मौत हो गयी. वहीं एक की हालत गंभीर है. यह घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान दीपक सिंह के रूप में हुई है. (देवघर">https://lagatar.in/category/jharkhand/santhal-pargana-division/devghar/">देवघर

की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
)

क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त करके थाना ले गयी पुलिस

सड़क दुर्घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही जसीडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल व्यक्ति को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. क्षतिग्रस्त वाहन को पुलिस जब्त करके थाना ले आयी है. इसे भी पढ़े : केरल">https://lagatar.in/jp-nadda-attacked-the-left-in-kerala-said-the-left-government-is-promoting-islamic-terrorism/">केरल

में जेपी नड्डा ने वामपंथियों पर करारा हमला बोला, कहा, इस्लामिक आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है लेफ्ट सरकार

मृतक के परिजनों का आरोप, षड्यंत्र के तहत करायी गयी दुर्घटना

मृतक के परिजनों  का कहना है कि यह सड़क दुर्घटना नहीं है. बल्कि सोची समझी साजिश है. षड्यंत्र के तहत यह दुर्घटना करायी गयी है. पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही पुष्टि हो पायेगी कि यह घटना कैसे हुई है. इसे भी पढ़े : उत्तर">https://lagatar.in/road-accident-in-uttar-pradesh-and-maharashtra-14-people-including-four-women-died/">उत्तर

प्रदेश और महाराष्ट्र में सड़क हादसा, चार महिला समेत 14 लोगों की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment