Search

देवघर : चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने नए एसपी के समक्ष जिले की ज्वलंत समस्याओं को रखा

Deoghar : संथालपरगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिले में नव पदस्थापित एसपी सुभाष चंद्र जाट से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चेंबर अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने किया. मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया. एसपी ने चेंबर अध्यक्ष से विधि-व्यस्था के बारे में पूछताछ की. प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से कहा कि देवघर में चोरी व छिनतई, युवाओं में बढ़ती आपराधिक प्रवृत्ति, बेलगाम ट्रैफिक, जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में असुरक्षा का वातावरण और जमीन संबंधी विवाद जिले की ज्वलंत समस्याएं हैं. जिले में सुचारु विधि व्यवस्था के लिए इन समस्याओं पर नियंत्रण पाना जरुरी है. एसपी ने चेंबर अध्यक्ष से विधि-व्यस्था के बारे में पूछताछ की मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई कि देवघर को सुभाष चंद्र जाट के रूप में न्यायप्रिय और जनसेवी एसपी मिला है. इनके नेतृत्व में जिले में कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति होगी. प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को प्रत्येक दो माह के अंतराल पर विधि व्यवस्था मामले में विचार-विमर्श के लिए बैठक करने की सलाह दी.  चेंबर अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने एसपी से चेंबर पदाधिकारियों द्वारा संज्ञान में लाए जाने वाले मामलों के त्वरित निदान की उम्मीद जाहिर की. एसपी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनने के बाद सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर उपाध्यक्ष उमेश राजपाल, महासचिव प्रमोद छावछरिया, कोषाध्यक्ष दीपक सराइयां, संयुक सचिव आनंद साह, बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीत सिंह, स्वर्ण व्यवसायी संघ के सचिव सहदेव पोद्दार, डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र गुप्ता, चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य गुड्डू बंका और प्रिंस सिंघल शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=283877&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर के अंश का दिमाग कैलकुलेटर से भी तेज, सेकंडों में हल करता गणित [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp