नहीं हो सका सिकटिया सिंचाई योजना का शिलान्यास
Deoghar : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 27 जून को सारठ प्रखंड के सिकटिया में 524 करोड़ रुपए की लागत से सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास करने वाले थे. भारी बारिश के कारण उनका दौरा रद्द हो गया. इस महत्वाकांक्षी योजना से देवघर और जामताड़ा जिले के चार प्रखंडों के किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. बहुत जल्द शिलान्यास की दूसरी तिथि तय की जाएगी. शिलान्यास की पूरी तैयारी हो चुकी थी. मंच सजकर तैयार था. हजारों लोग जुटे थे. मुख्यमंत्री का दौरा रद्द होने से लोग निराश होकर लौट गए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=678621&action=edit">यहभी पढ़ें : देवघर : विकास योजनाओं से जुड़कर उनका लाभ लें : राज्यपाल [wpse_comments_template]
Leave a Comment