Search

देवघर: चिंतन शिविर से कांग्रेस नेताओं का बढ़ा उत्साह : कृष्णानंद झा

Deoghar : देश भर में कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है. झारखंड में भी इस अभियान के तहत 15 लाख नए लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराना है. इसी बीच लिए गिरिडीह में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था. चिंतन शिविर की जानकारी देते हुए अविभाजित बिहार में मंत्री रहे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्णा नंद झा ने बताया कि लंबे समय के बाद कांग्रेस आलाकमान ने इस तरह के शिविर का आयोजन कर पार्टी नेताओ में उत्साह भर दिया है. पार्टी के सभी पदाधिकारी काफी उत्साहित और रिचार्ज हो गए हैं. अब चिंतन शिविर प्रमंडल स्तर के बाद जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा. श्री झा ने देवघर नगर निगम के वार्ड 26 में आयोजित सदस्यता अभियान के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि डिजिटल होने के बाद सदस्यता अभियान में 15 लाख से अधिक नए लोग जुड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिदृश्य और कार्यकर्ताओं की मांग पर सब कुछ निर्भर करेगा. फिलहाल पार्टी कार्यकर्ताओ के मनोबल को बढ़ाने के लिए हर तरह से सपोर्ट कर रही है. सदस्यता अभियान में जिला के वरिष्ठ नेता दिनेशानंद झा के अलावा कई लोग मौजूद थे. अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस पार्टी जॉइन किया. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-list-of-25-masterminds-of-cyber-ready-technical-lab-to-be-established/">देवघर

:  साइबर के 25 मास्टरमाइंड की सूची तैयार, स्थापित होगा टेक्निकल लैब [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/deoghar-list-of-25-masterminds-of-cyber-ready-technical-lab-to-be-established/">

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp