Search

देवघर सिविल सर्जन ने कहा, अब भोले बाबा ही बचाएंगे, ना ऑक्सीजन बचाएगा और ना डॉक्टर

Deoghar : झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब स्थिति भयावह होने लगी है. स्थिति का अंदाजा कुछ इस तरह से लगाया जा सकता है कि जब एक पत्रकार कोविड के मरीज के इलाज के लिए सिविल सर्जन से गुहार लगाता रहा, तब उन्होंने भी अपने हाथ खड़े कर दिए. घर के अंदर जो रहेगा वही बच सकता है. अशोक राय अधिवक्ता के बेहतर इलाज के को लेकर के देवघर के पत्रकारों से गुहार लगाते रहे , लेकिन उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है. सब उपाय करते हुए भी देवघर के सिविल सर्जन हाथ खड़ा करते दिखे.

पूरे झारखंड की स्थिति भयावह

उन्होंने कहा कि जिस को नहीं बचना है, उसको हम नहीं बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश की स्थिति के साथ झारखंड की भी स्थिति भी काफी भयावह है. सिविल सर्जन देवघर भी अपने हाथ खड़ा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब भगवान ही बचा पाएंगे. क्योंकि मैं भी कोरोना संक्रमित हूं. उन्होंने कहा कि उक्त अधिवक्ता कोरोना पॉजिटिव हैं और उनकी हालत काफी खराब है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp