Search

देवघर : कांग्रेसियों ने ईडी के दुरुपयोग का केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

देवघर/जामताड़ा/Jamtara/पाकुड़/Pakur- 22 जुलाई को देवघर जिला कांग्रेस ने ईडी के दुरुपयोग का आरोप केंद्र सरकार पर लगाकर नारेबाजी की. पार्टी के जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि ईडी और सीबीआई केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है. दोनों संवैधानिक संस्थाओं का गठन किसी खास मकसद से किया गया था. मौजूदा समय में दोनों का गलत इस्तेमाल हो रहा है. यूपीए शासित राज्यों में केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी छापेमारी कर रही है. ऐसा लगातार होता रहा तो केंद्र सरकार देश को गुलामी के कगार पर पहुंचा देगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंडे से बेरोजगारी और महंगाई गायब है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे हैं. महंगाई से आम जनता त्रस्त हैं. खाद्य सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं. केंद्र सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है. जामताड़ा में भी कांग्रेसियों ने किया विरोध [caption id="attachment_365798" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/jamtara-irfan-ansari-300x138.jpg"

alt="" width="300" height="138" /> केंद्र सरकार पर ईडी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाकर धरना-प्रदर्शन करते कांग्रेसी[/caption] जामताड़ा में भी ईडी की छापेमारी के खिलाफ कांग्रेसियों ने अनुमंडल कार्यालय के निकट धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर स्थानीय विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि ईडी जांच के नाम पर सोनिया व राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है. मुझे भी ईडी जांच के नाम पर धमकी दी जा रही है. उन्होंने केंद्र सरकार की तुलना कंस से की. कहा कि कंस जब राजा थे उस वक्त दूध, दही और मक्खन पर टैक्स लगाया गया था. केंद्र सरकार भी दूध, दही और मक्खन पर टैक्स लगा रही है. पूर्व मंत्री सह पार्टी के जामताड़ा जिला प्रभारी केएन त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई और आयकर का दुरुपयोग कर रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी बीमार हैं. फिर भी उन्हें ईडी जांच के नाम पर बुलाया जा रहा है. चीन की सेना देश की सीमा पर घुसपैठ कर जमीन कब्जाने में लगी है. केंद्र सरकार इसे रोकने में विफल रही है. पाकुड़ में जुलूस निकाल कर किया विरोध [caption id="attachment_365807" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/pakur-congress-dharna-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> केंद्र सरकार पर ईडी के राजनीतिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाकर जुलूस निकालते कांग्रेसी[/caption] पाकुड़ में भी कांग्रेसियों ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया व राहुल गांधी को पूछताछ के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाकर जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. पार्टी जिलाध्यक्ष उदय लखवानी ने कहा कि सोनिया व राहुल गांधी को परेशान करने के लिए केंद्र सरकार ईडी का इस्तेमाल कर रही है. 21 जुलाई को सोनिया गांधी ने ईडी के सारे सवालों का जवाब दिए. दो घंटे तक उनसे पूछताछ की गई. फिर उन्हें 25 जुलाई को ईडी कार्यालय आने को कहा गया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=363009&action=edit">यह

भी पढ़ें : देवघर : श्रावणी मेला में  ड्यूटी से अनुपस्थित रहे दो कर्मियों पर गिरी गाज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp