Search

देवघर : कांग्रेसियों ने निकाली जय संविधान पदयात्रा

Deoghar : देवघर जिले के करौं प्रखंड के कांग्रेसियों ने संविधान रक्षा अभियान के तहत जय बापू, जय संविधान पदयात्रा निकाली. पदयात्रा करौं चौक से शुरू हुई और विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. समारोह को संबोधित करते हुए जिला बीस सूत्री अध्यक्ष संजय मुन्नम ने कहा कि भाजपा व आरएसएस देश में नफरत का माहौल कायम करने की फिराक में हैं. संविधान बदलने की साजिश रची जा रही है. केंद्र सरकार में शामिल मंत्री आए दिन संविधान का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके लिए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. धनंजय पांडेय कहा कि हमारे नेताओं ने संविधान का निर्माण कर एकता का संदेश दिया है. इस एकता को खत्म करने का प्रयास किया जा  रहा है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने क्रांतिकारी सखाराम देउस्कर की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर संविधान बचाने का संकल्प लिया. पदयात्रा में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी, चंद्रदेव दास, अजीत पंड़ित, दिनेश मंडल, सोनू मंडल, राजीव चौधरी, भीम तुरी, शिवशंकर पांडेय,  आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : मोबाइल">https://lagatar.in/development-works-will-be-monitored-through-mobile-app/">मोबाइल

एप के जरीए होगी विकास कार्यों की निगरानी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp