नगर निगम की है संपत्ति
आवेदन में शिकायत किया गया है कि दाग नंबर 957 पर जेएच 2399447 संख्या से आवास स्वीकृत कर दी गई है. टवाघाट मौजा में देवघर नगर निगम की 3.5 एकड़ 50 डिसमिल जमीन का एक भाग है, जो वर्षों से जसीडीह अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं तत्काल नगर निगम देवघर की संपत्ति है. इधर जमीन को लेकर 2009 में नौशाद मियां एवं अन्य 21 बनाम असगरी बीवी एवं अन्य 10 एक वाद राजस्व विधि अपील संख्या 31/2009 माननीय न्यायालय एवं उपायुक्त महोदय देवघर के समक्ष किया गया था. इसमें न्यायालय ने 14 जुलाई 2017 को नगर निगम देवघर के पक्ष में अपना आदेश दिया. उक्त जमीन पर आवास की स्वीकृति बिचौलियों द्वारा मुखिया की मिलीभगत से गलत तरीके से कर ली गई है. जोकि लाभुक मुख्तार अंसारी का है ही नहीं एवं निर्माण भी कराया जा रहा है. इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. बता दें कि पिछले कुछ समय से देवघर जमीन घोटाले को लेकर चर्चा में रहा है. इसकी जांच भी चल रही है. इसे भी पढ़ें-देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-12-cyber-criminals-arrested-46-thousand-and-a-half-rupees-and-several-sims-recovered/17906/">देवघर:12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, साढ़े 46 हजार रुपये और कई सिम बरामद

Leave a Comment