Deoghar : देवघर (Deoghaqr)– सारवां थाना अंतर्गत सारवां-सारठ मुख्य मार्ग पर 5 मई की सुबह सीओ सुप्रिया भगत की सरकारी गाड़ी सूमो विक्टा विपरित दिशा से आ रही स्विफ्ट डिजायर से टकरा गई. दुर्घटना में सीओ बाल-बाल बच गई. स्विफ्ट डिजायर पर सावर आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सीओ देवघर से सारठ जा रही थी. उनके साथ वाहन में अन्य अधिकारी भी बैठे थे. सारवां ब्लॉक के निकट टक्कर हुई. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दुर्घटना में स्विफ्ट डिजायर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
स्विफ्ट डिजायर में सवार सभी घायल पालोजोरी प्रखंड के ढ़ाबा के रहने वाले हैं. सभी देवघर इलाज कराने जा रहे थे. घायलों के नाम आरती देवी, झोली देवी, गौरी शंकर रावत, मुकेश राउत, लाडो और अंशराज है. सीईओ की गाड़ी में रंजीत झा, सुभाष कश्यप, सौरव कुमार द्वारी, अमृता कुमारी और प्रदीप यादव सवार थे.
यह भी पढें : देवघर : सदर अस्पताल प्रबंधन सुरक्षा को लेकर सख्त
[wpse_comments_template]