Search

देवघर : बैंक गए पूर्व सैनिक से 1.27 लाख रुपए छीनकर अपराधी फरार

नगर थाना से 100 मीटर की दूरी पर दो उचक्कों ने दिया घटना को अंजाम
Deoghar : देवघर नगर थाना से महज सौ मीटर दूरी पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से सेना के एक रिटायर जवान का 1 लाख 27 हजार रुपयों से भरा लूट कर दो अपराधी फरार हो गए. इस संबंध में विश्वेश्वरैया कालोनी सलोनाटांड निवासी जवान जनमेजय शर्मा ने नगर थाना में लिखित दर्ज कराई है. कहा है कि वह 1.27 लाख रूपये लेकर पीएनबी आया था. बैंक परिसर में वह फॉर्म भर रहा था कि उसी क्रम में झोले को काटकर उसमें रखा रुपए से भरा बैग लेकर दो युवक फरार हो गए, जिसका पता उसे नहीं चल सका. जब वह फार्म भरकर काउंटर पर रुपए जमा करने गया तो देखा कि झोला कटा हुआ है और उसमें रखा रुपयों से भरा बैग गायब है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=717057&action=edit">यह

भी पढ़ें: देवघर : आदिवासी छात्रा के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp