Search

देवघरः रथयात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Deoghar : बाबानगरी देवघर में शुक्रवार को विभिन्न संगठनों ने कई स्थानों पर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली. बालानंद ब्रह्मचारी आश्रम की रथयात्रा आकर्षण का केंद्र रही. यहां परंपरा के अनुसार भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र की रथयात्रा निकाली गई. यहां रथ निकालने की परंपरा काफी पुरानी है. जानकारों की मानें, तो यहां के रथ निर्माण में जो लकड़ी का प्रयोग किया गया है वह पूरी के रथ की लकड़ी है.

इस रथयात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. रथयात्रा आश्रम से निकल कर शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए वापस आश्रम पहुंची. ऐसी मान्यता है कि रथ पर सवार जगन्नाथ जी के दर्शन से हर मनोकामना पूरी होती है. यही वजह रही कि रथयात्रा के दौरान रथ खीचनें के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही.

Follow us on WhatsApp