चुस्त प्रशासनिक व्यवस्था के बीच कांवरिये कर रहे जलार्पण
Deoghar : 4 जुलाई से शुरू श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने लगा है. 8 जुलाई शुक्रवार को सरकारी पूजा के बाद प्रात: 4 बजे बाबा मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. बाबा वैद्यनाथ का पट खुलते ही रातभर कतार में प्रतीक्षा करने वाले कांवरियों की भीड़ जलार्पण को उमड़ पड़ी. कांवरियों को सिंगल रूट लाइन के माध्यम से जलार्पण कराया गया. इसके लिए कांवरियों की कतार को विभिन्न रास्ते से मानसिंह की फूट ओवर ब्रिज के रास्ते बाबा मंदिर परिसर भेजकर गर्भगृह के मुख्य द्वार पर लगाए गए अरघा के माध्यम से जल अर्पण किया. इधर, पार्वती मंदिर सहित बाबा मंदिर परिसर के अन्य मंदिरों में भी कांवरिये अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करते देखे गए. बाबा मंदिर के बाद श्रद्धालुओं का सबसे अधिक झुकाव पार्वती मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, त्रिपुरसुंदरी मंदिर व हनुमान मंदिर में देखा गया.देररात तक व्यवस्था का मुआयना करते रहे उपायुक्त
[caption id="attachment_692438" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> देररात कतार में लगे कांवरियों का कुशलक्षेम पूछते उपायुक्त[/caption] इस दौरान बिहार-झारखंड की सीमा दुम्मा से लेकर बाबा मंदिर परिसर तक जगह-जगह सशस्त्र पुलिस वालों, सादे लिबास में पुलिस बल, महिला पुलिसकर्मी, लाठी पार्टी आदि की तैनाती की गई है. ये सुरक्षाकर्मी दिन-रात 24 घंटें कांवरियों की सेवा व सुरक्षा में तैनात दिखे. दूसरी ओर सेवा शिविरों में प्रतिनियुक्त सरकारी कर्मी भी श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर देखे गए. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री खुद देररात सरकारी सेवा शिविरों का निरीक्षण करते देखे गए. इस क्रम में उपायुक्त ने क्यू कॉम्पलेक्स में जाकर कांवरियों से बातचीत कर उपलब्ध व्यवस्था का फिडबैक लिया.
शहर में रातभर चला वाहन जांच अभियान
कांवरियों की सुरक्षा और मेला काल में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. मंदिर की तरफ आने वाले तमाम रास्तों पर बैरिकेटिंग लगाकर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=692023&action=edit">यहभी पढ़ें: देवघर : श्रावणी मेले में बना शिवलोक आगंतुकों को कर रहा मंत्रमुग्ध [wpse_comments_template]
Leave a Comment