चिह्नित स्थलों पर तैनात होगी एनडीआरएफ व सीआरपीएफ की महिला बटालियन की टीम
Deoghar : श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर आगामी रविवार, सोमवार व मंगलवार को होने वाली भीड़ के मद्देनजर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने चिन्हित चार स्थलों शिवगंगा सरोवर, शिवराम झा चौक, बाबा मंदिर के अलावा एक भ्रमणशील टीम को रूट लाइन में एक्टिव रखने का निर्देश एनडीआरएफ के कमान्डेंट को दिया. वहीं मेला क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर एनडीआरएफ व सीआरपीएफ की महिला बटालियन को प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया. इसके अलावा मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, केन्द्रीय बल व पुलिस बल के जवानों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं से सेवा-भाव व शालिनता से पेश आए, ताकि श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने घर लौटें.विद्युत पोलों को रेपिंग करने का निर्देश
डीसी ने क्यू कॉम्पलेक्स, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक, बीएड कॉलेज, बरमसिया, काड़ीबाड़ी, नंदनपहाड़, रिंगरोड, सिंघवा वाटर फिल्टर प्लांट व कुमैठा तक मेला क्षेत्र में किये गये सभी कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व दण्डाधिकारियों को पूर्ण रूप से एक्टिव रहने का निर्देश दिया. उन्होंने रूट लाईन में पड़ने वाले सभी विद्युत पोलों को रेपिंग करने और शिवराम झा चौक से क्यू कॉम्प्लेक्श व बीएन झा पथ से शिवगंगा तक कारपेट बिछाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. कांवरियां पथ में कम दर पर चलने वाले लंगर की व्यवस्था शुरू करने का भी निर्देश दिया. बैठक में मेला से संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारी, एनडीआरएफ व सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=688259&action=edit">यहभी पढ़ें: गोड्डा : भारी बारिश से डायवर्सन बहा, गोड्डा से बिहार का संपर्क टूटा [wpse_comments_template]
Leave a Comment