Search

देवघर : बाबा मंदिर का डीसी व एसपी ने लिया जायजा

Deoghar : अंग्रेजी नव वर्ष के उपलक्ष्य में हर साल बड़ी संख्या में बाहर से श्रद्धालु देवघर बाबा मंदिर में पूजा-पाठ करने आते हैं. इस बार भी नव वर्ष पर श्रद्धालु देवघर आने वाले हैं. इसे लेकर डीसी व एसपी ने बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया. उपायुक्त ने बाबा मंदिर का गर्भ गृह, ओवर ब्रिज में लगने वाली लाइनें और भीड़ को व्यवस्थित करने को लेकर वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिए. डीसी ने पत्रकारों से कहा कि नव वर्ष के अवसर पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. मंदिर में प्रवेश की अनुमति सिर्फ वैसे श्रद्धालुओं को मिलेगी जिन्होंने कोविड-19 के दोनों डोज लगवा लिए हैं. एसपी ने पत्रकारों से कहा कि नव वर्ष पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए देवघर पुलिस पूरी तरह तैयार है. करीब एक हजार पुलिसकर्मी देवघर शहरी क्षेत्र समेत आसपास के इलाके में तैनात किए जाएंगे. सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-10-patients-operated-in-free-cataract-camp/">देवघर

: नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर में 10 मरीजों के ऑपरेशन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp