Search

देवघर : डीसी ने किया बाबा मंदिर का निरीक्षण, संपर्क पथों की बैरिकेडिंग का निर्देश

Deoghar : देवघर डीसी विशाल सागर गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने मकर संक्रांति व बसंत पंचमी को लेकर मंदिर परिसर में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया. श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बाबा मंदिर को जोड़ने वाले संपर्क पथों की स्टील से बैरिकेडिंग करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया, ताकि गलियों में दुकानदारों के अतिक्रमण की वजह से श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. डीसी ने कहा कि मंकर संक्रांति व सरस्वती पूजा पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ रहती है. इसे देखेते हुए मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई व कचरे के उठाव का निर्देश दिया. अधिकारियों से कहा कि मंदिर प्रांगण को अतिक्रमण मुक्त रखें और साफ-सफाई पर ध्यान दें. श्रद्धालुओं की सुविधा व उनके लिए स्वास्थ्य व्यवस्था का विशेष ख्याल रखें. डीसी ने शीघ्रदर्शनम काउंटर का भी जायजा लिया. संबंधित अधिकारी को काउंटर की व्यवस्था को और पारदर्शी बनाने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीएम रवि कुमार, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, सहायक मंदिर प्रभारी सह जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : बाघमारा">https://lagatar.in/the-culprits-of-the-violent-clash-in-baghmara-will-get-strict-punishment/">बाघमारा

में हुई हिंसक झड़प के दोषियों को मिलेगी सख्त सजा
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp