: सांसद के समर्थकों की गुंडागर्दी, फरियाद सुनाने पहुंची जनता के साथ किया मारपीट
alt="" width="600" height="400" />
10 जनवरी तक मांगा गया है जवाब
मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्त्ता विष्णुकांत झा की दो शिकायतों पर यह कार्रवाई की गई है. पहला मामला सत्संग नगर की एक प्रोपर्टी से जुड़ा हुआ है. इस मामले के अनुसार देवघर अंचल के मौजा सुरातिलौना के थाना नंबर 270, प्लॉट नंबर 220, 221, 222, 328, 329 एवं 330, जमाबंदी संख्या 16/3432 रकबा 20700 वर्गफीट जमीन की रजिस्ट्री और म्युटेशन जाली कागजात के आधार कर दी गयी है. रजिस्ट्री और म्युटेशन देवघर सीओ अनिल सिंह और सब रजिस्ट्रार राहुल चौबे की मिलीभगत से की गई है. रजिस्ट्री और म्यूटेशन हरिनारायण चक्रवर्त्ती, आकाश अदूकीया और वीरेंद्र प्रधान के नाम से किया गया है. जबकि यह जमीन एलए नेचर का है. इस मामले में दोनों अधिकारियों से 10 जनवरी तक स्पष्टीकरण की मांग की गई है. इसे भी पढ़ें -स्पीकर">https://lagatar.in/speaker-rabindranath-mahato-and-lohardaga-mp-sudarshan-bhagat-corona-positive/16700/">स्पीकररवींद्रनाथ महतो और लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत कोरोना पॉजिटिव
सरकार के रोक के बावजूद कैसे हुई रजिस्ट्री
वहीं दूसरा मामला फाइलेरिया कोठी का है. यह जमीन देवघर अंचल के मौजा श्यामगंज, थाना नंबर 413, जमाबंदी नंबर 111/3274, रकबा- 25525 वर्गफीट का है. शिकायतकर्ता के अनुसार, सरकारी रोक के बावजूद गलत दस्तावेज के आधार पर पूर्व सीओ शैलेश कुमार, जयवर्द्धन कुमार, अमर प्रसाद और वर्त्तमान सीओ अनिल सिंह तथा सब रजिस्ट्रार राहुल चौबे द्वारा जमीन का रजिस्ट्री किया गया है. जमीन ब्रजेश राय, नवीन कुमार यादव, उमेश कुमार और राजेश रंजन के नाम से एनओसी निर्गत कराकर रजिस्ट्री करवा लिया गया है. जबकि पूर्व में अंचल कार्यालय द्वारा इस जमीन को फौति घोषित किया था. इस मसले पर भी देवघर सीओ अनिल सिंह और सब रजिस्ट्रार राहुल चौबे से 10 जनवरी तक जवाब देने को कहा गया है. इसे भी पढ़ें -बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-poor-not-found-home-after-death-family-hopes-for-government/16699/">बेरमो:नहीं मिला गरीब को घर, मृत्यु के बाद परिवार को सरकार से आस
दोनों अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
बहरहाल डीसी द्वारा जारी पत्र के अनुसार कहा गया है कि अगर सीओ और सब रजिस्ट्रार के द्वारा तीन दिनों के अंदर जवाब नहीं मिलता है. तो दोनों अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें -बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-angry-villagers-jammed-the-road-for-4-hours-on-the-disappearance-of-two-young-men/16691/">बेरमो:दो युवक के लापता होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने 4 घंटे तक सड़क रखा जाम

Leave a Comment