ने आईटीआर फाइलिंग के लिए नया फॉर्म किया जारी, फॉर्म में कोई खास बदलाव नहीं
युवक का पैर और हाथ बंधा हुआ था
शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोग जब खेत जा रहे थे. उसी दौरान उनकी नजर शव पर पड़ी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जसीडीह थाना को दी. संदिग्ध शव बरामद होने की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है. इसे भी पढ़ें -चाईबासा">https://english.lagatar.in/chaibasa-corona-positive-despite-taking-both-doses-of-civil-surgeon-vaccine/44612/">चाईबासा: सिविल सर्जन वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी हुए कोरोना पॉजिटिव
शव के बाद कई सामान बरामद हुए है
वहीं घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. युवक का हाथ पैर पीछे से बंधा हुआ था. घटनास्थल से मोबाइल फोन, चार्जर और शराब की बोतल भी बरामद हुई है. प्रथमदृष्टतया आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या का मामला है. इसे भी पढ़ें -एंटीलिया">https://english.lagatar.in/antilia-case-sachin-vazhes-helpful-mystery-woman-in-nia-custody-vazhe-place-also-found/44611/">एंटीलियाकेस : सचिन वझे की राजदार मिस्ट्री वूमेन NIA के हत्थे चढ़ी, वझे का अड्डा भी मिला
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस युवक पहचान जुटाने में जुटी हुई है. https://english.lagatar.in/us-report-claims-the-media-which-writing-in-india-against-the-government-is-being-suppressed/44594/https://english.lagatar.in/antilia-case-sachin-vazhes-helpful-mystery-woman-in-nia-custody-vazhe-place-also-found/44611/
https://english.lagatar.in/chaibasa-corona-positive-despite-taking-both-doses-of-civil-surgeon-vaccine/44612/
https://english.lagatar.in/cbdt-issued-new-form-for-itr-filing-no-significant-change-in-form/44618/
Leave a Comment