Deoghar : देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के फुलजोरी गांव स्थित तालाब में एक बुजुर्ग का शव तैरता मिला. शव की पहचान गांव के जलधर मुर्मू (60 वर्ष) के रूप में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बताया गया कि मंगलवार को दर्जनों ग्रामीण गांव के ही एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए तालाब के पास स्थित श्मशान घाट गये हुए थे. शव जलाने में रात हो गयी. इस बाद सभी लोग तालाब में स्नान कर घर लौट गए. लोगों ने आशंका व्यक्त की कि रात में तालाब में नहाने के दौरान ही जलधर मुर्मू की डूबने से मौत हो गई. लोगों ने बताया कि स्नान करने के दौरान जलधर मुर्मू संभवतः गहरे पानी में चला गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी. बुधवार की सुबह उसका शव तालाब में तैरता मिला. यह भी पढ़ें : मानव">https://lagatar.in/25-minor-children-from-jharkhand-victims-of-human-trafficking-were-freed/">मानव
तस्करी के शिकार झारखंड के 25 नाबालिग बच्चे कराए गए मुक्त
देवघर : तालाब में मिला बुजुर्ग का शव, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Comment