Deoghar : नंदन पहाड़ के पीछे रेलवे ट्रैक से 65 वर्षीय किशोर चौधरी उर्फ बच्ची चौधरी की लाश देवघर पुलिस ने बरामद किया है. बच्ची चौधरी जमीन कारोबारी थे . मोहल्ले के लोग सुबह टहलने निकले तो शव देखकर पुलिस को सूचना दी. बच्ची चौधरी के पुत्र उज्जवल ने बताया कि पिताजी 20 वर्षों से जमीन का कारोबार कर रहे थे. उज्जवल को आशंका है कि किसी जमीन कारोबारी ने ही उसके पिता की हत्या की है और लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया . यह भी पढें : आरटीआई">https://lagatar.in/broke-the-hands-and-feet-of-the-rti-activist-hammered-nails-into-the-feet/">आरटीआई
कार्यकर्ता के हाथ-पांव तोड़े, पैरों में ठोंक दी कीलें [wpse_comments_template]
देवघर: जमीन कारोबारी का शव मिला, हत्या की आशंका

Leave a Comment