Deoghar : देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र स्थित पुनसिया तालाब से एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान बलसारा गांव निवासी सत्यम राम खवाड़े के रूप में की गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सत्यम नशे का आदी था. गुरुवार देर रात करीब दो बजे वह शौच जाने की बात कहकर घर से निकला था. वह घर के पास ही स्थित पुनसिया तालाब की ओर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों ने रात में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला.
ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह तालाब में शव तैरता देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकलवाया और जांच-पड़ताल में जुट गई. परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया गया. रिखिया थाना के इंस्पेक्टर कृष्णानंद सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला दुर्घटना का प्रतीत होता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment