Search

देवघर : 'ईमान से इंसान तक' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, कई ने लिया हिस्सा

  • मानवीय मूल्य पर आधारित विषय पर चर्चा
  • कई प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
  • मानवता को बताया सर्वोपरि

Deoghar :   सनातन घर वापसी फाउंडेशन ने स्टेशन रोड स्थित विवाह भवन सभागार में ‘ईमान से इंसान तक’ विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और धर्म, विश्वास व मानवीय मूल्यों पर आधारित विविध पहलुओं पर अपने विचार रखे. 

 

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है और समाज की भलाई के लिए सभी को मिल-जुलकर कार्य करना चाहिए. उन्होंने यह भी जोर दिया कि धर्म का मूल उद्देश्य सत्य और सेवा है.

 

संस्था के अनुभव पांडे ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य लोगों को आपसी संवाद और सच्चाई से रूबरू कराना होता है. वहीं स्वामी राधाकांत जी महाराज ने कहा कि सभी धर्म में मानव सेवा और सत्य को तवज्जो दिया गया है, इसलिए लोगों को आपसी भाईचारे और सहयोग के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए.

 

कार्यक्रम में गाजियाबाद से आए आसान और सलीम नामक युवकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे संवाद और समझदारी से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है.  आयोजकों ने भविष्य में और भी ऐसे आयोजन करने की बात कही. कार्यक्रम में रस सहित के सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp